योगी के UP से गुंडों का सफाया

242
UP में जीरो टॉलरेंस
UP में जीरो टॉलरेंस

योगी के UP से गुंडों का सफाया,दर्द में भी आमजन की पुकार, कानून व्यवस्था में सबसे अच्छी योगी सरकार। दिवंगत गायक व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की पहली बरसी पर पिता बोले-योगी पंजाब में होते तो न हो पाती बेटे की हत्या। योगी के यूपी में हो गया गुंडों का सफाया। 2024 चुनाव में आप योगी को वोट देने को मजबूर हो जाओगे।

लखनऊ। दिवंगत गायक व कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर मानसा में हुए आयोजन में उनके पिता बलकौर सिंह का दर्द झलक गया। मुख्य साजिशकर्ता पर कार्रवाई न होने पर उन्होंने पंजाब सरकार को आड़े हाथ लिया। वहीं उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ द्वारा माफिया पर कार्रवाई की चर्चा व प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गैंगस्टर मेरे दरवाजे तक आ गए थे, क्योंकि वे जानते थे कि पंजाब सरकार सो रही है। आज हम योगी आदित्यनाथ के काम देख रहे हैं। मेरे शब्दों पर ध्यान दें, लोकसभा चुनाव 2024 में आप योगी को वोट देने को मजबूर हो जाएंगे। आप पंजाब की तुलना यूपी से करेंगे तो देखेंगे कि वहां गुंडों/गैंगस्टर का सफाया हो चुका है और हमारे राज्य में देखिए क्या हो रहा है।

READ MORE-समृद्धि का आधार युवक-महिला मंगल दल-योगी

विगत 6 वर्षों में जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश की बागडोर संभाली है, तब से लेकर अब तक लगभग 178 सूचीबद्ध अपराधियों को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया है। जिनमें से अधिकांश की गिरफ्तारी पर 75,000 रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का नकद इनाम था। उत्तर प्रदेश पुलिस के मुताबिक, पिछले 6 सालों में राज्य में कम से कम हर 13वें दिन एक सूचीबद्ध अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है। पुलिस ने 20 मार्च 2017 और 6 मार्च 2023 के बीच मुठभेड़ों के दौरान 23,069 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 4,911 घायल हुए थे।पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट भी लगाया,अपराधियों की संपत्ति जब्त की और जबरन वसूली का रैकेट चलाने वाले 50,000 से अधिक अपराधियों पर गुंडा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें खत्म कर दिया। यूपी पुलिस के डोजियर के मुताबिक, 2017 में 28, 2018 में 41, 2019 में 34, 2020 और 2021 में 26-26, जबकि 2022 में 14 अपराधियों का सफाया किया गया। इस साल अब तक की पुलिस मुठभेड़ में 9 का सफाया हो चुका है।

योगी सरकार ने अपराधियों को जमींदोज कर दिया- बलकौर सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों को जमींदोज कर दिया है। सिंह ने कानून व्यवस्था पर योगी सरकार की तारीफ की, जबकि कानून व्यवस्था पर पंजाब सरकार के दावे पर बरसे। बोले- यहां आम आदमी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। योगी के UP से गुंडों का सफाया