Love Jihad: धार्मिक पहचान छिपाकर प्रेम जाल में फंसाया, दो साल किया शारीरिक शोषण, घर जाने पर खोली पोल
Kanpur Crime News: पीड़िता अपनी स्कूटी की सर्विस कराने पहुंची थी. मैकेनिक ने खुद का नाम कल्लू बताया. दोनों की मुलाकात दोस्ती में बदल गई. आरोप है कि कल्लू ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया.

UP Love Jihad Case: कानपुर के चकेरी इलाके में कथित लव जिहाद का मामला सामने आया है. एक शख्स पर धार्मिक पहचान छिपाकर विवाहित महिला को प्रेम जाल में फंसाने के बाद रेप का आरोप है. महिला का कहना है कि कल्लू नाम बताकर आरोपी महिला का दो साल तक शारीरिक शोषण करता रहा. हिंदूवादी संगठन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पीड़ित महिला चकेरी क्षेत्र में पति और बेटी के साथ रहती थी. महिला का पति के साथ बराबर झगड़ा होता था. पीड़िता का कहना है कि पति की रोजाना मारपीट से तंग आकर बेटी संग अलग रहने लगी. तीन साल पहले लाल बंगला इलाके में रहनेवाले कल्लू से मुलाकात हुई.
धार्मिक पहचान छिपाकर प्रेम जाल में फंसाया
पीड़िता अपनी स्कूटी की सर्विस कराने पहुंची थी. मैकेनिक ने खुद का नाम कल्लू बताया. मुलाकात दोस्ती में बदल गई. आरोप है कि कल्लू ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया. पीड़िता का कहना है कि शख्स के घर जाने पर असलियत का पता चला. शादी का दबाव बनाने पर आरोपी महिला को अपने घर ले गया था. घर पर पता चला कि आरोपी का असल नाम अब्दुल वाहिद है. पीड़िता का कहना है कि कल्लू उर्फ अब्दुल वाहिद धर्म बदलने का दबाव बना रहा था.
शादी का झांसा देकर किया शारीरिक शोषण
उसने महिला से 60 हजार रुपए और लगभग दो लाख के गहने भी हड़प लिए. अब विरोध करने पर बेटी और महिला को जान से मारने की धमकी दे रहा है. परेशान हाल पीड़ित महिला के साथ हुई घटना की जानकारी हिंदूवादी संगठन को हुई. हिंदूवादी संगठन ने पुलिस से शिकायत कर मामला दर्ज करवाया. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी कल्लू उर्फ अब्दुल वाहिद की तलाश में जुट गई है.
टॉप हेडलाइंस
