- Get link
- X
- Other Apps
ई-कॉमर्स वेबसाइटस की फेस्टिव सीज़न सेल शुरू होने वाली है. इसी बीच शाओमी (Xiaomi) अपने ग्राहकों के लिए सेल की घोषणा कर दी है. Xiaomi की आगामी Mi sale 16 अक्टूबर से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम पर शुरू होगी. 6 दिनों तक चलने वाली मी सेल 21 अक्टूबर तक लाइव रहेगी. शाओमी गोल्ड, प्लेटिनम और डायमंड वीआईपी मेंबर्स को डील्स और ऑफर्स का अर्ली एक्सेस भी देगी. ये मेंबर्स एक दिन पहले ही सेल में मिलने वाली डील्स को एक्सेस कर सकेंगे. इन प्रोडक्ट्स पर लगेगी सेल >> इन प्रोडक्ट्स की कीमतों में होगी कटौती बता दें की सेल के दौरान कई प्रोडक्ट्स की कीमतों में भी कटौती की जाएगी. शाओमी 15 अक्टूबर को भारत में अपनी Mi 10T Series को लॉन्च करने वाली है और इस नई सीरीज़ के अंतर्गत मी 10टी और Mi 10T Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे. >> Redmi Note 9 Pro Max और Redmi Note 9 Pro की कीमत में मी सेल के लिए पहली बार कटौती की जाएगी. वहीं, Redmi Note 9 को सबसे कम कीमत में बेचा जाएगा. फिलहाल इस बात से पर्दा नहीं उठाया गया है की इन स्मार्टफोन्स की कीमतों में कितने रुपये की कटौती की जाएगी. ये तो हु...