Bihar Election Result: तेजस्वी यादव का हार के बाद पहली बार बयान आया सामने

डीएन ब्यूरो

बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार के बाद पहली बार राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान आया सामने। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें क्या कहा है तेजस्वी यादव ने।

राजद नेता तेजस्वी यादव
राजद नेता तेजस्वी यादव


पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की हार के बाद पहली बार राजद नेता तेजस्वी यादव का बयान आया सामने। गुरुवार को पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन के नेताओं के साथ तेजस्वी यादव ने बैठक की। बैठक में तेजस्‍वी यादव महागठबंधन के नेता चुन लिए गए हैं।

बैठक के बाद तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि “मैं पूरी विनम्रता से हाथ जोड़कर बिहार की जनता को धन्यवाद देता हूं। जनता का फैसला महागठबंधन के पक्ष में है लेकिन चुनाव आयोग का नतीजा एनडीए के पक्ष में गया है। आगे उन्होंने कहा कि साल 2015 में भी हमारे पक्ष में फैसला आया था। वहीं उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन को अधिक वोट मिला, लेकिन सीटें एनडीए को अधिक मिली हैं। कई सीटों पर पोस्टल वोटों को रद्द कर दिया गया है।

तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि हमने चुनाव में गरीबी, मजदूर, शिक्षा, विकास का मसला उठाया। वहीं उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे चोरी से सत्ता हथियाना चाहते हैं। अगर जनवरी तक 19 लाख रोजगार नहीं दिया गया इसके साथ उनके अन्य समस्याओं को नहीं सुलझाया गया तो महागठबंधन आंदोलन करेगा।










संबंधित समाचार