निषाद समाज का उत्थान करेगी योगी सरकार

275
निषाद समाज का उत्थान करेगी योगी सरकार
निषाद समाज का उत्थान करेगी योगी सरकार

निषाद समाज का उत्थान करेगी योगी सरकार,निषाद समाज के लिये सरकार उत्थान के कार्य कर रही।

अजय सिंह

वाराणसी। निषाद पार्टी के 10वें संकल्प दिवस समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। आज महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित समारोह में प्रदेशभर से कार्यकर्ताओ ने पहुँच कार्यक्रम को सफल बनाया। संकल्प दिवस समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संजय कुमार निषाद ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र और राज्य की NDA की सरकार मछुआ समाज के उत्थान और विकास की मुख्यधारा में जोड़ने के हर सम्भव प्रयास कर रही है। श्री निषाद बताया कि आज ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री ने दुनिया के सबसे बड़े क्रूज का वाराणसी उद्घाटन किया।

श्री निषाद ने कहा कि आज हम NDA के गठबंधन किन्तु प्रधानमंत्री द्वारा त्रेता युग मे भी भगवान निषादराज और भगवान श्री राम का भी अटूट गठबंधन था और आज भी हमारा अटूट गठबंधन है श्री निषाद ने मझवार आरक्षण पर पूर्व की सपा, बसपा और कांग्रेस की सरकारों पर गुमराह करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व की सरकारें आरक्षण के नाम पर केवल असवैंधानिक कार्य करती आई है लखनऊ से वोट लेने के लिए तो आरक्षण की फ़ाइल आती थी किन्तु पिछले दरवाजे से हाइकोर्ट में स्टे ले लेती थी। श्री निषाद ने कहा कि मझवार आरक्षण पर विरोधियों के बहकावे में नही आना है बल्कि हमको यह समझना होगा जिस प्रकार धारा 370 और राम मंदिर बन रहा है हमारा भी वर्षो से लंबित मुद्दा भारतीय जनता पार्टी और NDA गठबंधन ही पूरा करेगा

श्री निषाद ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में जय निषाद राज के नारे से शुरुआत कर यह भी बता दिया कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी करनी एक है, पूर्व की सरकारें जय निषाद राज का नाम तो दूर मछुआ समाज को मौलिक अधिकारों से भी के अधिकारों से भी दूर रखने का काम किया है। मुख्यमंत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि निषाद राज के अनुयाइयों को मकर संक्रांति की बधाई दी। निषाद राज के अनुयायी राम राज्य के संकल्प पर आगे बढ़ रहे हैं, जल्द ही निषाद समाज के संकल्प को साकार होने की ओर अग्रसर है।

यह भी पढ़ें- आज के प्रमुख समाचार

मुख्यमंत्री ने कहा कि संगर्ष कभी व्यर्थ नही जाता है और संकल्प कुछ वर्ष पूर्व पिछली सरकारों द्वारा जबरन निषाद युवाओ को गोली कांड का शिकार बनाने का काम किया है। आज प्रदेश की सरकार निषाद समाज के उत्थान के और अन्य लंबित संकल्पो को भी साकार करने का कार्य कर रही है। आज ही प्रधानमंत्री मे वाराणसी से डिब्रूगढ़ तक क्रूज का उद्घाटन किया है और इससे प्रदेश के मछुआ समाज का कल्याण होगा, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी समाज के वर्गों को आगे बढ़ने का मौका दिया है, जिसका परिणाम है मत्स्य सम्पदा योजना, श्रृंगवेरपुर में प्रभु श्री राम और निषादराज की गले लगी भव्य प्रतिमा का कार्य अंतिम चरण में है, भगवान श्री राम और निषाद राज की मैत्री को जीवित करने का कार्य प्रदेश सरकार कार्य कर रही है।

प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना लागू की जा रही है।मुख्यमंत्री ने निषाद राज बोट सब्सिडी योजना भी जल्द लागू करने करने की घोषणा करते हुए कहा कि नए भारत मे मछुआरा समुदाय को प्रदेश सरकार द्वारा हर संभव मदद दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार सामाजिक न्याय की अवधारणा को बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जिस ने नेतृत्व आगे बढ़ रहे हैं उस पर भरोसा रखिये, आपके पक्ष में परिणाम जल्द आएगा।

निषाद समाज का उत्थान करेगी योगी सरकार